Saturday, 21 January 2017

पीएम मोदी ने पूरा किया वादा: अमीरों से लेकर गरीबों तक देंगे ये बड़ा तोहफा



नोटबंदी से काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के बाद अब सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार के इस कदम से एक बार फिर पूरा देश हिल जाएगा। लेकिन इस बार गरीबों को नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों को परेशानी होगी। क्योंकि सरकार अब कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए खरीदी गई भ्रष्टों की बेनामी संपत्ति को बेच कर गरीबों और निम्न मध्यमवर्गीय लोगों को सस्ते घर मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है|

बेनामी संपत्ति को बेचकर गरीबों को कम पैसों में घर मुहैया कराने की योजना

सचिवों के समूह ने केंद्र सरकार को सौंपी अपनी सिफारिशों में यह सलाह दी है। केंद्र को दी गई सिफारिश में कहा गया है कि यह खुला तथ्य है कि ब्लैक मनी का बड़ा हिस्सा बेनामी प्रॉपर्टीज की खरीद में निवेश किया जाता है। ऐसी संपत्तियों को बेचकर हासिल की गई रकम को अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में खर्च किया जा सकता है। इससे गरीबों के लिए घर की कीमत कम की जा सकेगी।इसके साथ ही मार्च 2018 तक देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10 गुना तक बढ़ाने और जेनेरिक दवाएं न लिखने वाले डॉक्टरों पर पेनल्टी लगाने जैसे सुझाव भी दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Latest News

BOI Recruitment 2018 for safai Karmachari cum Sepoy

BOI Recruitment 2018 for safai Karmachari cum Sepoy Quick infoBoard: Bank Of India Post Name: Safai Karmachari Cum Sepoy Description: B...