Tuesday 28 February 2017

रिलायंस को हो सकता है घाटा, अप्रैल के बाद 5 करोड़ ग्राहक छोड़ सकते है जियो कनेक्शन


रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर और हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के जरिए सबसे तेजी से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। जिस गति से जियो के साथ ग्राहक जुड़ रहे हैं, उससे जल्‍द ही यह ग्राहक संख्‍या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर और हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर के जरिए सबसे तेजी से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। जिस गति से जियो के साथ ग्राहक जुड़ रहे हैं, उससे जल्‍द ही यह ग्राहक संख्‍या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है। हालांकि 1 अप्रैल 2017 से कंपनी अपने ग्राहकों से मासिक शुल्‍क वसूलना शुरू करने वाली है। इसके लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्‍कीम भी शुरू की जा रही है, जिसमें रजिस्‍ट्रेशन करवाने वाले ग्राहकों को मौजूदा ऑफर अगले एक साल तक यानी मार्च 2018 तक प्रतिमाह 303 रुपए की फीस पर मिलता रहेगा। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के मुताबिक टेलीकॉम सेक्‍टर के विश्‍लेषकों का मानना है कि मासिक फीस शुरू होते ही रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्‍या घटना शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि जियो के मौजूदा ग्राहकों में से आधे यूजर्स कम हो सकते हैं।
क्या है प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान? इस ऑफर को जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम का नाम दिया गया है, जिसके अंतर्गत मौजूदा जियो यूजर्स 31 मार्च तक enroll करवा सकते हैं। जियो प्राइम मेंबरशिप प्रोग्राम में enroll करवाने पर जियो यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत उन्हें वह सभी सेवाएं मिलेंगी, जो वो अभी तक हैप्पी नई ईयर प्लान के तहत इस्तेमाल करते आ रहे हैं| इसके लिए यूजर्स को मात्र 99 रुपये प्रतिवर्ष देने होंगे। प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपये प्रति महीने का प्लान दिया जाएगा। प्राइम मेंबर्स को जियो मीडिया बुके मिलेगा। उन्हें एक साल के लिए और न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी। 1 से 31 मार्च 2017 तक जियो प्राइम मेंबरशिप दी जाएगी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले रिलायंस जियो रोजाना 20 फीसदी ज्यादा डाटा ग्राहकों को देगा। साथ ही मौजूदा टैरिफ प्लॉन को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह मौजूदा जियो यूजर्स 10 रुपये रोजाना देकर हैप्पी न्यू ईयर प्लान को चालू रख सकेंगे। इस मेंबरशिप प्रोग्राम में आगे भी डील्स और ऑफर्स आते रहेंगे। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें की यह मेंबरशिप प्रोग्राम सीमित समय यानि केवल 31 मार्च 2017 तक के लिए उपलब्ध है। इसमें मेंबरशिप प्रोग्राम में आप 1 मार्च 2017 से enrollment करवा सकते हैं। इसमें खुद को enroll करवाने के लिए आप my jio एप का इस्तेमाल कर सकते हैं या jio.com वेबसाइट पर जा सकते हैं। या किसी भी जियो स्टोर पर खुद को enroll करा सकते हैं।
दो नए प्लान आये सामने: इस प्लान के आलावा जियो ने अन्य दो नए प्लान के बारे में भी बताया है| ब्रोकरेज फर्म CLSA के नोट के अनुसार, इन प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने की होगी| इन प्लान्स की कीमत 149 रुपये और 499 रुपये है| 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी| 499 रुपये के प्लान में 60GB इन्टरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी| CLSA ने नोट में कहा की, '' चैनल पार्टनर्स और रिटेलर्स के साथ हुई बातचीत के अनुसार रिलायन्स जियो ने अपने जियो प्राइम प्रोग्राम के अन्तर्गत दो प्लान और लांच किये हैं| इसके भी यूजर्स को जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए एक साल के लिए 31 मार्च से पहले 99 रुपये का शुल्क देना होगा| इसका मतलब जियो प्राइम मेंबर्स के लिए एक महीने की वैलिडिटी के साथ 303 रुपये के प्लान के अलावा दो प्लान और उपलब्ध होंगे| सबसे सस्ता मासिक प्लान 149 रुपये का होगा, जिसमें बिना किसी रोजाना की सीमा के 2GB इन्टरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉल मिलेंगी| दूसरे प्लान में 499 रुपये में 60GB डाटा और फ्री वायद कॉल्स मिलेंगी| इस प्लान में इन्टरनेट डाटा की सीमा 2GB प्रति दिन की होगी|

इसी के साथ जियो लंबी अवधि के प्लान भी ऑफर कर रही है| इसमें 999/1999/4999/9999 रुपये में क्रमश: 60/90/180/360 दिनों की वैलिडिटी और बिना किसी रोजाना की सीमा के साथ  60/125/350/750GB डाटा मिलेगा| इन सभी प्लान्स में जियो एप्स सब्सक्रिप्शन बिलकुल मुफ्त मिलेगा| कंपनी ने वॉयस कॉल्स को सिमित कर दिया है| इसके अनुसार पहले 1000 मिनट/प्रति महीना फ्री होंगे| इसके बाद केवल जियो नेटवर्क पर कॉल्स मुफ्त होंगी| इसी के साथ जियो प्राइम मेंबरशिप के फायदों को कम-से-कम 149 रुपये प्रति महीना रिचार्ज ना करवाने पर बंद किया जा सकता है|
यह भी पढ़ें, 
रिपोर्ट

क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों की 20 ऐसी यादगार तस्वीरें, जो शायद दुबारा देखने को ना मिलें !!

क्रिकेट एक ऐसा खेल बन चुका है जिसके पूरी दुनिया में करोड़ो-अरबो फैन्स है। आज क्रिकेट में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी आ रहें है जो अपने स्टाइलिश खेल के दम पर क्रिकेट में नएं किर्तिमान रचते जा रहें है। लेकिन एक दौर था जब ऐसे कई दिग्गज क्रिकेटर्स थे जिनका क्रिकेट आज भी लोगो की जुबान पर मौजूद है, आज भी लोग उन क्रिकेटर्स का खेल देखने को तरसते है, और आने वालें कई क्रिकेटर उनसे प्रेरणा लेते है। आज हम आपको उन लिजेंड क्रिकेटर्स की कुछ ऐतिहासिक तस्वीरें दिखाने जा रहें है जिन्हें देखकर आप भी उन यादों में खो जाओगे। देखिए क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों की यादगार तस्वीरें…….

अपने करियर की आखिरी वनडे इनिंग में आउट होने के बाद इंजमाम उल हक

2002, लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद सौरव गांगुली

अपने करियर की आखिरी टेस्ट की अंतिम इनिंग के लिए आते सचिन तेंडुलकर

1977 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में स्लिप पर ऑस्ट्रेलिया के 9 फील्डर

1999 एक वनडे मैच में फिर ऑस्ट्रेलिया ने वही नजारा जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहराया

2011 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी द्वारा लगाया गया विनिंग सिक्स

बरमूडा के क्रिकेटर ड्वेन लीवरॉक का भारत के खिलाफ स्लिप में लिया कैच

1983 वेस्टइंडीज को हराकर वनडे वर्ल्ड कप में जीतने के बाद भारतीय प्रशंसक का नजारा

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को सुपरमैन फील्डर जॉन्टी रोड्स का रन आउट

2014 में एक फ्रेंडली मैच में सेन्चुरी बनाने के बाद युवराज ने अपने आइडियल सचिन तेंडुलकर के पैर छुए

2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम ने किया सचिन तेंडुलकर का सपना पूरा

वेस्ट इंडीज के मालकॉम मार्शल हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद सिर्फ इसलिए नंबर 11 पर बैटिंग करने आए थे, ताकि 96 रन पर बैटिंग कर रहे उनके साथी क्रिकेटर सेन्चुरी पूरी कर सकें।

क्रिकेट के तीन महान दिग्गज। ब्रैडमैन के 90वें बर्थडे पर शेन वॉर्न और सचिन तेंडुलकर

वेस्ट इंडीज के खिलाफ जबड़ा टूट जाने के बावजूद बाॅलिंग करते अनिल कुंबले

16 नवंबर 2013, जब सचिन तेंडुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कहा और पिच को सलाम किया

1981 का वो सबसे विवादित मैच जब ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ट्रेवर चैपल ने अपने भाई और कप्तान ग्रेग चैपल के कहने पर अंडर आर्म बॉल फेंकी थी। तब न्यूजीलैंड को 1 बॉल पर 6 रन चाहिए थे।

जब वेस्ट इंडीज टीम के मौजूद दोनों बैट्समैन चोटिल हो गए तो उनके साथ फील्ड पर नजर आए उनके रनर

2015 को अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने 31 बॉल में फास्टेस्ट वनडे सेन्चुरी लगाई तो वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल कुछ ऐसे नतमस्तक हो गए

1981 जब पाक बैट्समैन जावेद मियांदाद ने विवाद होने पर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर डेनिस लिली पर बैट उठा दिया था

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुधमक्खियों के झुंड से बचने के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और अंपायर फील्ड पर ही लेट गए थे

पुणे टेस्ट में शर्मनाक हार के पीछे हुआ था बड़ा खेल, मैच रेफरी का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली. हाल ही में पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारत की हुई हार के पीछे का राज खुल गया है। इस मैच के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
इस मैच के रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इस पिच को खराब करार दिया है। उन्होंने इस मामले की रिपोर्ट आईसीसी बोर्ड को दी थी, जिसके बाद आईसीसी ने रेफरी की इस रिपोर्ट को बीसीसीआई को भेज दिया है। जिसमें आईसीसी ने बीसीसीआई से 14 दिनों में जवाब मांगा है।
मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने आईसीसी पिच एंड आउटफील्‍ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के क्‍लॉज 3 के तहत अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। सीसीआई का जवाब आने के बाद आईसीसी के ज्‍यॉफ एलार्डिस और रंजन मदुगले इसकी समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेला गया पहला टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 333 रनों से हराया था।
पुणे की पिच पर पहले ही दिन से गेंद बहुत ज्यादा स्पिन कर रही थी। जिसके कारण भारतीय टीम पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। इस मैच में कुल मिलाकर तीन दिनों में 40 विकेट गिरे थे। इससे पहले दिसंबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में तीसरे क्रिकेट टेस्ट की पिच को भी मैच रैफरी ने खराब करार दिया था।

Monday 27 February 2017

सचिन, धोनी से लेकर विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का स्टार बनने तक यह था पुराना आशियाना


भारतीय क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक हैं. क्रिकेट प्रेमी जितनी प्यार अपनी इंडियन टीम से करते हैं, उतने या उससे कई गुणा ज्यादा प्यार वो भारतीय टीम के खिलाड़ियों से करते हैं. ऐसा हो भी क्यों ना… केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है अनुष्का शर्मा
भारतीय टीम के खिलाड़ी मेहनत ही इतनी करते हैं, कि सभी उनके दीवाने हैं. पर क्या आप जानते हैं, आपके पसंदीदा खिलाड़ियों ने अपने आप को इस मुकाम तक खुद को लाने के लिए कितनी मेहनत की हैं. आज जो खिलाड़ी बड़े बड़े और आलिशान बंगलो में रहते हैं, वो ही खिलाड़ी कभी छोटे छोटे घर और क्वाटर्स में रहा करते थे. आप सभी इस बात को स्वीकार करे या ना करे, लेकिन यह बिलकुल सच हैं.
इस लेख के माध्यम से आप भारतीय टीम के बड़े बड़े खिलाड़ियों और उनके पुराने घर के बारे में जानेगे. हेज़ल के साथ सात फेरे लेने से पहले, इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रहे है युवराज सिंह के सम्बन्ध
आइये डालते हैं, एक नज़र आपके पसंदीदा खिलाड़ियों के पुराने घरों पर:-
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. धोनी दुनिया के सबसे अमिर खिलाड़ियों में से एक हैं. धोनी के पास अरबों खरबों की संपति हैं. यही नहीं जो धोनी का घर देश के सबसे बड़े और आलिशान घरों में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानना नहीं चाहेंगे, कि पहले धोनी किस तरह के घर में रहते थे.कोलकाता में इस नये रूप में नजर आये महेंद्र सिंह धोनी, देखे तस्वीरें जो आपको चौकाने के लिए काफी है
दरअसल फोटो में दिखाया गया यह वही घर हैं, जहाँ धोनी ने अपने बचपन से लेकर जवानी तक का सफ़र तय किया हैं. यही नहीं हाल में ही महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी उनकी बायोपिक ‘‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” में भी कुछ इस तरह के घर को दर्शाया गया हैं.

2- विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान और टीम के सबसे स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली. एक समय हुआ करता था, जब विराट कोहली के पिता और उनके चाचा इस घर में रहा करते थे. विराट कोहली का यह घर मध्यप्रदेश के एक छोटे से गावं कटनी में था. कोहली हार का कारण ढूढने में रहे नाकाम, लेकिन प्रज्ञान ओझा ने कर दिया भारतीय टीम के हार के कारण का खुलासा
मगर कटनी का यह घर छोड़ने के बाद विराट कोहली का परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया, लेकिन उनके चाचा उसके बाद भी काफी लम्बे समय तक इसी घर में रहे. आपकों बता दे, कि फ़िलहाल विराट कोहली का परिवार गुडगाँव में रहता हैं.
3- सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान और रिकार्ड्स के बादशाह सचिन रमेश तेंदुलकर. यही वो बिल्डिंग हैं, जहाँ सचिन ने सबसे पहले क्रिकेट खेलना और खिड़कियों के कांच तोड़ना शुरू किया था.पूर्व खिलाड़ियों ने वर्ष 1997-98 के ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरे को किया याद, जब सचिन ने लगाया था दोहरा शतक
सचिन तेंदुलकर अपने बचपन में बांद्रा ईस्ट स्थित काला नगर एरिया की इस बिल्डिंग में रहा करते थे. इस बिल्डिंग का नाम तब ”साहित्य सहवास” हुआ करता था. आज भी सचिन बांद्रा में ही रहते हैं, लेकिन आज वो किसी बिल्डिंग में नहीं, बल्कि एक आलिशान घर में रहते हैं.

4- इरफ़ान पठान
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर इरफ़ान पठान. एक समय गरीबी में जीवन बसर करने वाले इरफ़ान पठान और युसूफ पठान अपने बचपन में गुजरात के इसी घर में रहा करते थे. पठान भाइयों का यह घर गुजरात के मांडवी के इलाके में था. आईपीएल ऑक्शन में ना चुने जाने के बाद इरफ़ान पठान ने किया अपने फैंस के लिए किया बेहद ही इमोशनल ट्वीट
इसी घर से निकलकर इरफ़ान और युसूफ ने भारतीय टीम तक दस्तक दी और इसी घर ने उन्हें सबसे पहले पहचान दिलाई. आज दोनों पठान भाई गुजरात के बड़ोदा में एक बड़ी हवेली में रहते हैं.
5- उमेश यादव

उमेश यादव भारतीय टीम की तेज गेंदबाज़ी के सूत्रधारक है. नागपुर में जन्मे उमेश यादव कभी इस छोटे से गावं के इस छोटे से घर में रहा करते थे. नागपुर एक्सप्रेस के नाम से मशहुर उमेश यादव आज भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ हैं. PHOTO: क्रिकेटर उमेश यादव की पत्नी तान्या है खुबसूरती की मल्लिका.. देखे तान्या की अनदेखी तस्वीरे
उमेश यादव की जिंदगी भी काफी गरीबी और तकलीफों से गुजरी हैं, लेकिन आज उमेश यादव के नाम का सिक्का चलता हैं. उमेश यादव ने इसी छोटे से गावं की गालियों से निकलकर भारतीय टीम का सफ़र तय किया हैं.
6- रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा, रविन्द्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा पहले कभी एक सिक्यूरिटी गार्ड का काम किया करते थे. जब अनिरुद्ध जडेजा सिक्यूरिटी गार्ड हुआ करते थे, तब वो उनका पूरा परिवार इसी छोटे से घर में रहा करता था. रविन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया सीरिज से पहले शेयर की ऐसी विडियो, 3 घंटे में 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके विडियो
आज रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अभिन्न अंग हैं और भारतीय टीम उनके बिना मैदान पर उतरने के बारे में सोच भी नहीं सकती. यही नहीं कभी छोटे से घर में रहने वाले रविन्द्र जडेजा आज करोड़ो की सम्पति के मालिक हैं.
संदर्भ पढ़ें

Gujarat Educational News Updates on Date 28-02-2017 :

Gujarat  Educational News Updates on Date 28-02-2017 : Gujarat Educational News Updates on Date 28-02-2017:Education News ,India news,World News on 28-02-2017 : Friends here are uploaded various educational images from taken various news papers. we are uploaded easily all educational news of day in this single post. we are getting some important news lately ,so we are also upload news in this post. we are advised to our visitor please visit this post in 3-4 times in days and getting newly educational news of the day.These all images are taken from Gujarat Various Popular News Papers, like Nav Gujarat Samay, Akila, Sandesh, Divya Bhaskar on Date 28-02-2017  : we are also updates latest Gujarat all competitive study Materials in only one single post. we are daily upload educational news,Gujarat updates,sport news, india current news,technology news,cricket news in this post. Read Latest Educational News of date 28-02-2017  by Bhaveshsuthar.in





कप्तान के रूप में धोनी का यह रिकॉर्ड विराट कभी नहीं तोड़ पाएंगे!

विराट कोहली अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। पुणे टेस्ट में हारने से पहले विराट की सेना विजय रथ पर सवार थे, उनकी कप्तानी में 19 टेस्ट में से टीम इंडिया को 17 में जीत मिली, जबकि 2 ड्रॉ रहे। आने वाले समय में विराट भले ही भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान बन जाएं लेकिन अब वह बतौर कप्तान धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कभी नहीं कर पाएंगे। पुणे में हार के बाद उनके हाथ से यह मौका निकल गया। 
 
कंगारुओं से घर पर कभी नहीं हारे धोनी

धोनी ने साल 2008 में टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर एक भी मैच नहीं हारे। पुणे में हार ने इस संभावना को पूरी तरह खत्म कर दिया। 
धोनी की कप्तानी में 2008-09 की सीरीज में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 से जीत मिली। इसके बाद साल 2010-11 में भी टीम इंडिया 2-0 के अंतर से सीरीज में विजयी हुई। साल 2012-13 में धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी कप्तानी में घर पर 4-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। जिसमें चेन्नई टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर धोनी ने अकेल के दम पर कंगारुओं को बैकफुट पर ढकेल दिया था। 
एक रिकॉर्ड बचाने का अभी भी है मौका

ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू धरती पर टेस्ट मैच न हारने का रिकॉर्ड तो विराट के हाथ से निकल चुका है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से घर पर कभी सीरीज नहीं हारने के धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका बाकी है।  विराट सीरीज के बाकी बचे 3 मैचों में जीत दर्ज कर ऐसा कर सकते हैं। 
 

Sunday 26 February 2017

रेलवे में निकली 10वी/ 12वी/ ITI पास के लिए 60000 भर्ती जल्दी करे


खुशखबर !! रेलवे   भर्ती बोर्ड (आरआरबी) में 10 वी /12 वी/ ITI/ Graduation पास के लिये 60 हजार से अधिक रिक्तियां

पद का नाम :- गुड्स गार्ड , क्लर्क , हेल्पर
शैक्षिक योग्यता - 10 वीं / 12 वीं/ ITI
अंतिम तिथि एवं समय - जल्द ही
आयु सीमा :- 18 साल से 32 साल

वेतनमान :- रुपये 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे

APPLY ONLINE=> CLICK HERE

अन्य नौकरियों की जानकारी के लिए निचे दिए "Like" और "Follow" बटन क्लिक करे!

मात्र 10 रुपये में, 4G डाटा पूरे एक साल के लिए मुफ्त दे रही हैं यह कंपनी

रिलायंस जियो ने देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे करते हुए भारत में एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। वहीं सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने इसे पीछे करने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर पेश किये फिर भी जियो का पीछा नहीं कर पा रही है। देश की ...
नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे करते हुए भारत में एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। वहीं सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने इसे पीछे करने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर पेश किये फिर भी जियो का पीछा नहीं कर पा रही है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए और जियो को टक्कर देने के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। तो आइये बताते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकतें हैं।

भारतीय एयरटेल ने पेश किया शानदार ऑफर
जी हैं एयरटेल ने यह शानदार ऑफर अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए लांच किया है। जिसमे ग्राहकों को 100 रुपये में 10GB डेटा दिया जायेगा। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एयरटेल के नंबर पर 549 रुपये का रिचार्ज करना होगा। जिसमें आपको 3GB 4G डेटा दिया जायेगा, जिसके बाद अगर आप 100 रुपये एक्स्ट्रा लगाते हैं तो आपको 10 GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जायेगा जिसके बाद आपका कुल इंटरनेट डेटा  13GB हो जायेगा।
ऐसे उठायें ऑफर का लाभ
आपको ये भी बता दें की ये ऑफर उन्ही ग्राहकों को दिया जा रहा है जिनके पास नोटिफिकेशन भेजा जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि ये ऑफर सभी लोगों के लिए ही है सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए। लेकिन ऐसा संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में इस ऑफर का दायरा बढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए हर वो कोशिश कर रही है जिसके उनके साथ उनके पुराने ग्राहंक जुड़ सकें। जिसके चलते कंपनी ने इससे पहले भी अपने प्लान को घटा कर सस्ता कर दिया है. क्योंकि 549 वाले प्लान में लोकल एसटीडी कॉल्स अनलिमिटेड फ्री है।
मुख्य ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक तथा ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो करे।

भारत को13 साल बाद धूल चटाने के बाद कंगारु कप्तान स्टीव ने कोहली को दी चेतावनी

आस्ट्रेलियाई टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में शनिवार को भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देकर भारत में 13 साल बाद पहली जीत दर्ज की। अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन से कप्तान स्टीवन स्मिथ बेहद खुश हैं।

स्मिथ के 109 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और मैच के तीसरे दिन ही मेजबानों के 19 मैचों से अपराजित रहने के सिलसिले को रोक दिया। भारत में पहला और करियर का 18वां शतक जड़ने वाले स्मिथ ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेना हमारे लिए बड़ी बात है। आईपीएल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है
स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने सोचा था कि हमें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। खिलाड़ियों ने जिस तरह खेला मुझे उस पर गर्व है। टॉस जीतना हमारे लिए बोनस था। आस्ट्रेलिया ने 4502 दिनों बाद भारत में जीत हासिल की है।" उन्होंने कहा, "इस विकेट पर हमारे पास विशाल बढ़त थी। हमारे पास स्पिन खेलने वाले कुछ अच्छे बल्लेबाज और कुछ अच्छे गेंदबाज हैं।"
स्टीव ओकीफ ने आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और कुल 12 विकेट हासिल किए। स्मिथ ने ओकीफ की प्रशंसा की और कहा, "ओकीफ ने शानदार प्रदर्शन किया। जब उन्होंने लैंथ को थोड़ा पीछे रखा तो उन्हें लगा कि वह हर गेंद पर विकेट ले सकते हैं। आपको ऐसी विकेट पर थोड़ी किस्मत की जरूरत भी होती है।"
आस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैहमन भी अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखे। कोच ने कहा, "यह शानदार परिणाम है। मैं अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हूं। यह दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था। हमने श्रीलंका दौरे से काफी कुछ सीखा था।" लैहमन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को मेजबानों से संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि वह दूसरे मैच में वापसी की कोशिश करेंगे और आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश करेंगे। भारत में अपना पहला मैच खेल रहे ओकीफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में भी छह विकेट लिए। आईपीएल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है
मैच के बाद ओकीफ ने कहा, "पहली पारी में थोड़ी दिक्कत हुई। गेंद स्पिन से ज्यादा स्किड हो रही थी और स्टम्प पर जा रही थी इसलिए पगबाधा की संभावना ज्यादा थीं।" उन्होंने कहा, "मेरे पहले छह विकेट कुछ खास नहीं थे। मुझे जल्दी बदलना पड़ा। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की।" दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच चार मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा।
संदर्भ पढ़ें

Latest News

BOI Recruitment 2018 for safai Karmachari cum Sepoy

BOI Recruitment 2018 for safai Karmachari cum Sepoy Quick infoBoard: Bank Of India Post Name: Safai Karmachari Cum Sepoy Description: B...