Saturday, 21 January 2017

बड़ी खुशखबरी: एक साथ आठ कंपनियां दे रहीं सुपर धमाका ऑफर, स्मार्टफोन पर 18 हजार तक की छूट

बड़ी खुशखबरी: एक साथ आठ कंपनियां दे रहीं सुपर धमाका ऑफर, स्मार्टफोन पर 18 हजार तक की छूट

नई दिल्ली: स्मार्टफोन के दीवानों की दीवानगी तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है जब हाई रेंज मोबाइल की कीमत उनकी पॉकेट रेंज में बदल जाती है। हर रोज नए-नए अपग्रेड स्मार्टफोन बाजार में धूम मचा रहे हैं। बाजार में टिके रहने के लिए प्रतियोगिता का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसलिए जानी मानी मोबाइल कंपनियां न चाहते हुए भी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर उन्हें पहले और अबसे ज्यादा बेचने की होड़ में हैं। ऐसे में यह ग्राहकों के लिए सुनहरा मौक़ा बन जाता है। इस समय का फायदा उठाते हुए यूजर्स हाई रेंज स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर आपके पसंदीदा स्मार्टफोन की कीमतों पर।


लेटेस्ट स्मार्टफोन
Samsung Galaxy On7 Pro
इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 11,190 रुपये थी, जिसके बाद इसकी कीमत में 1290 रुपये की कटौती की गई। यह फोन अब 9,900 रुपये में उपलब्ध है।
Apple iPhone 7
आईफोन 7 को 60000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इस फोन की कीमत 56000 रुपये कर दी गई। इसकी कीमत में 4000 रुपये की कटौती की गई।
Lenovo Z2 Plus
यह फोन 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत 3000 रुपये घटाकर 14,999 रुपये कर दी गई।
Motorola Moto G4
मोटोरोला के इस फोन की कीमत लॉन्चिंग के समय 12,499 रुपये थी, जिसके बाद इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई। यह फोन अब 10,499 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S7
लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 48,900 रुपये थी। जिसके बाद इसकी कीमत 43,190 रुपये कर दिया गया। इसकी कीमत 5710 रुपये घटाई गई थी।
Motorola Moto G4 Plus
इस फोन की कीमत 14,999 थी। अब यह फोन 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 1000 रुपये की कटौती की गई थी।
LG G5
एलजी के इस फोन को 52,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इसकी कीमत 34,997 रुपये कर दी गई। इस फोन की कीमत को 17993 रुपये कम किया गया था।
Oppo F1S
यह फोन 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसकी कीमत 2000 रुपये घटाकर 16,990 रुपये कर दी गई।

No comments:

Post a Comment

Latest News

BOI Recruitment 2018 for safai Karmachari cum Sepoy

BOI Recruitment 2018 for safai Karmachari cum Sepoy Quick infoBoard: Bank Of India Post Name: Safai Karmachari Cum Sepoy Description: B...